पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (उपेन्द्र) ने ‘शिक्षा सुधार जिला सम्मेलन के चौथे चरण की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। पार्टी के प्रधान महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने
संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 3 सितम्बर को भोजपुर, 5 को पटना, 6 को लखीसराय, 7 को मुंगेर, 8 को शेखपुरा, 9 को वैशाली, 10 को कैमूर, 13 को जहानाबाद, 14 को भागलपुर, 15 को बांका और 16 सितम्बर को जमुई में शिक्षा सुधार जिला सम्मेलन होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री दांगी ने कहा कि सभी जिलों में सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा करेंगे। राष्ट्रीय एवं प्रदेश के भी पदाधिकारी सम्मेलनों में भाग लेंगे। 15 अक्टूबर को पटना में शिक्षा सुधार महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ. धनंजय यादव, कंचन चौधरी, अनिल यादव, भोला शर्मा, विकास कुमार आदि मौजूद थे।