ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार में बाढ़: नीतीश कुमार निकले जनता का दर्द जानने

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN): बिहार में लगातार बाढ़ से बढ़ती जा रही है तबाही के हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार भी बहुत परेशान हैं. उनको बिहार की जनता की चिंता सता रही है. इसी टेंशन में आज सोमवार को
मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने निकले हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम आज सुबह 11 बजे पूर्णिया अररिया, किशनगंज, कटिहार के लिए रवाना हो गए. बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. सीएम राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.
नेपाल की तराई और सीमाचंल में पिछले 72 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी और महानंदा उफान पर हैं. इससे किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, और अररिया में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. लगातार बारिश से बिहार में बाढ़ भयंकर हो रही और करोड़ों की आबादी बुरी तरह घिर गई है. सीमांचल, कोसी और उत्तर बिहार के जिलों में स्थिति भयावह हो गई हैं.

एक के बाद एक बाढ़ की तबाही की जानकारी मिलते ही सीएम नीतीश कुमार ने हालात की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री को पूरी स्थिति की जानकारी दी और राहत-बचाव कार्य के लिए मदद मांगी है. समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावित जिलों के प्रभारी प्रधान सचिवों को तत्काल अपने-अपने जिलों में कैंप कर राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग का आदेश दिया.
मालूम हो कि रविवार को बाढ़ की समीक्षा खुद सीएम नीतीश कुमार कर रहे थे. जैसे-जैसे बाढ़ का कहर बढ़ता गया सीएम लगातार अपने अधिकारियों के साथ अपडेट लेते रहे. उधर सीएम की मांग पर केंद्र सरकार की ओर से सेना को एक्टिव किया गया. एनडीआरएफ की टुकड़ियां भेजी जाने लगीं.
मुख्यमंत्री खुद लगातार बाढ की स्थित पर नजर रख रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दे रहे हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को सेना से सहायता प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है.