ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जदयू में हुआ बड़ा एक्शन, रमई राम-अर्जुन राय समेत 21 नेता पार्टी से निलंबित

पटना : बिहार में बाढ़ से तबाही की खबरों के बीच एक बड़ी खबर है कि जदयू ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी कार्यों के आरोप में ये एक्शन लिया गया है. कुल 21 नेताओं को
पार्टी से प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. ये सब कार्रवाई की चपेट में आने वाले नेता जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं.
इन नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सस्पेंड किया है. बता दें कि ये सभी नेता नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाकर सरकार बनाने और बिहार में महागठबंधन तोड़ने के खिलाफ चल रहे थे. जिसको लेकर ये बड़ी कार्रवाई की गई है.
निलंबित नेताओं की लिस्ट-
रमई राम, पूर्व मंत्री
अर्जुन राय, पूर्व सांसद, सीतामढ़ी
राजकिशोर सिन्हा, पूर्व विधायक, वैशाली
विजय वर्मा, पूर्व स0वि0प0, मधेपुरा
धनिकलाल मुखिया, जिलाध्यक्ष सहरसा
सियाराम यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष, मधेपुरा (राज्य परिषद सदस्य)
बिन्देश्वरी सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जद (यू0) श्रमिक प्रकोष्ठ
इसराईल मंसूरी, राज्य परिषद सदस्य, मुजफ्फरपुर
मिथिलेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ
निरंजन राय, राज्य परिषद सदस्य, गायघाट, मुजफ्फरपुर
देवकांत राय, दरभंगा
टिन्कु कसेरा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष मधुबनी
जयकुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष-सोनबरसा
धीरेन्द्र यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष-कहरा
उदयचन्द्र साहा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ
विरेन्द्र आजाद, प्रखण्ड अध्यक्ष-बिहारीगंज
सुरेश यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष-सतर कटैया
विजेन्द्र यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष-सौर बाजार
रमण सिंह, किसान प्रकोष्ठ, मधेपुरा
कमल दास, अध्यक्ष मधेपुरा नगर परिषद
देवेन्द्र साह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सीतामढ़ी
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने के फैसले के बाद शरद यादय ने बगावती सुर अपना लिया है. शरद यादव ने कहा है कि 14 प्रदेशों के अध्यक्ष साथ है. सभी नीतीश कुमार के फैसले से नाराज चल रहे हैं. इधर बिहार में भी जदयू के भीतर अंतरकलह के बाद बगावत देखने को मिल रही थी. इसके बाद ये कार्रवाई हुई है. मालूम हो कि पिछले दिनों शरद यादव के पटना पहुंचने पर रमई राम उनके साथ दिखे थे. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जदयू कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है.