ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी मनाया गया अगस्त क्रांति दिवस

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। देश की आजादी के लिये छेड़ा गया भारत छोड़ो आंदोलन को आज 75 साल हो गए हैं. यह आंदोलन महात्मा गांधी की अगुवाई में शुरू हुआ था. जयप्रकाश नारायण और लोहिया जैसे नेताओं ने आंदोलन का नेतृत्व किया था. इस आंदोलन के लिये 9 अगस्त का दिन इसलिए चुना गया था कि 1925 में इसी दिन काकोरी कांड हुआ था. आंदोलन की शुरुआत में महात्मा गांधी को नजरबंद और नेहरु को गिरफ्तार कर लिया गया था. 940 लोग मारे गए, 1630 घायल,18 हजार नजरबंद और 60 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए थे.

ये बातें भागलपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर अपने हरनाथचक स्थित निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। जहां मौके पर महिला प्रखंड अध्यक्ष शीला देवी निषाद, युवा नेता अशोक कुमार सिंह, राजेन्द्र ठाकुर, अशोक ततमा इत्यादि लोग मौजूद थे।