भागलपुर। कचहरी चौक पर शनिवार देर रात करीब साढ़े दस बजे घूरन पीर बाबा चौक की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को
धक्का मारते हुए मोटरसाइकिल पर चढ़ गई।
दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक बाल-बाल बच गया। जबकि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना होते ही लोगों के जुटने से पहले ट्रक चालक फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर तिलकामांझी, इशाकचक और आदमपुर पुलिस ने पहुंचकर ट्रक और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।
मोटर साइकिल चालक प्रमोद कुमार ने बताया कि वह तिलकामांझी का रहने वाला है। मंदरोजा में डांस टीचर है। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे घूरन शाह पीर बाबा चौक की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसकी मोटर साइकिल में ठोकर मार दी। इधर, ट्रक चालक के फरार होने के बाद लोगों ने ट्रक के खलासी को पकड़ा। ट्रक बेगूसराय की बताई जा रही है।