पटना। बिहार में छह साल के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। आज 23 जुलाई रविवार को होने वाली यह परीक्षा पहले की परीक्षाओं से बिलकुल अलग होगी। इसबार परीक्षा में सिर्फ
ट्रेंड शिक्षकों को ही मौका दिया गया है। परीक्षा का पैटर्न भी हर बार से अलग होगा। ओएमआर शीट पर ली जाने वाली यह परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षाओं के पैटर्न पर होगी।
इसमें छात्रों से कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए बार कोर्डिंग की जाएगी। इसके अलवा परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी बॉयोमैट्रिक सिस्टम से होगी। इससे दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को रोका जा सकेगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग होगी।
ऐसी स्थिति में टीईटी क्वालीफाई करना आसान नहीं होगा
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा की तैयारी हो चुकी है। सभी जिलों में निर्देश भेजा जा चुका है। परीक्षा में किसी तरह का कदाचार नहीं होने दिया जाएगा। टीईटी परीक्षा के लिए शनिवार से नियंत्रण कक्ष काम करना शुरू कर देगा। इसमें परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की सूचना उपलब्ध करा सकते हैं। कई दूरभाष नंबर उपलब्ध कराया गया है। इनमें 0612- 2230039, 0612-22230180 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फैक्स नंबर 0612-2222575, 2222576 पर भेज सकते हैं। यह कंट्रोल रूम सुबह नौ बजे शुरू हो जाएगा।
टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर होगी
राज्यभर में टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर होगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इसमें दिव्यांग नॉन मैट्रिक छात्र को हेल्पर के रूप में ला सकते हैं। हैं। परीक्षा में दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी। बोर्ड ने सारण एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। पूर्व में जनक उच्च विद्यालय, छपरा के स्थान पर आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज छपरा कर दिया गया है।
राज्यभर में टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर होगी। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। इसमें दिव्यांग नॉन मैट्रिक छात्र को हेल्पर के रूप में ला सकते हैं। हैं। परीक्षा में दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी। बोर्ड ने सारण एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। पूर्व में जनक उच्च विद्यालय, छपरा के स्थान पर आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज छपरा कर दिया गया है।