मुजफ्फरपुर :अभी अभी मुजफ्फरपुर के बोचहां मे विधायिका प्रतिनिधि के भाई रामश्रृंगार सहनी की कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ,साथ रहे महेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल है उन्हे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर अस्पताल पहुंची विधायिका बेबी कुमारी ने मामले की पुष्टि की है।मौके से ही विधायिका बेबी कुमारी ने इस घटना की उच्चअस्तरी जाँच की मांग की है साथ ही जिला प्रशाशन से अपराधियो को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिवार को 50 लाख मुआबजा और आश्रित को सरकारी नौकरी को माँग की है।।