भागलपुर। लायंस क्लब भागलपुर का 57वां स्थापना समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें लायन डॉ. पंकज टण्डन को अध्यक्ष और
सचिव इंजीनियर लायन रंजीत सिंह एवं कोषाध्यक्ष लायन सुरेश कोठरीवाल को शपथ दिलाई गयी। वहीं लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गंगेज के चार्टर्ड प्रेसीडेंट के रूप में लायन सीए प्रदीप झुनझुनवाला को तथा सचिव लायन सीए विनय कुमार को तथा कोषाध्यक्ष ला. डॉ. राजकिशोर को शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण पुणे से आए पूर्व काउंसिल चेयरपर्सन ला. द्वारका जालान ने शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष ने ला. ज्योतिपुंज मेहरोत्रा ने 2016-17 के लिए सेवा का विशिष्ट पुरस्कार ला. प्रवीण कुमार को लायन ऑफ द इयर एवं लायन पंकज टंडन को आउटस्टैडिंग लायन ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया।