ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खगड़िया में तीन क्विंटल नकली ब्रांडेड चायपत्ती जब्त, एक गिरफ्तार

 खगड़िया। गुप्त सूचना पर मानसी पुलिस ने रविवार को राजाजान गांव में छापेमारी कर तीन क्विंटल से अधिक
डालमिया गोल्ड ब्रांडेड नकली चायपत्ती जब्त की। इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी को धर दबोचा जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। मौके से दो किलो चाय का रेपर, दो तराजू, एक सील मशीन, एक कैंची भी बरामद हुए।
गिरफ्तार युवक प्रणव यादव राजाजान गांव के विन्देश्वरी यादव का बेटा है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि इस धंधे का सरगना मंटू यादव पिछले एक सप्ताह से घर से बाहर है। जब्त चायपत्ती में 245 किलो पैक थी जबकि 96 किलो बिना पैक थी।