ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया-चौसा मार्ग में वाहनों की सघन जांच जारी

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क(NNN), नवगछिया/चौसा। चौसा-नवगछिया मुख्य मार्ग में प्रखंड कार्यालय के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने वाहन को रोककर ओवर लोडिंग, ड्राइविंग लाइसेंस, ओनर बुक सहित विभिन्न आवश्यक कागजात की जांच की। जांच के दौरान 41 बड़े वाहन को चिन्हित किया गया। इन वाहन चालकों को जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहनों के आवश्यक कागजात एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में जमा करें। कागजात नहीं जमा करने की स्थिति में इन वाहनों का निबंधन रद्द कर दिया जाएगा। डीटीओ ने बताया कि बड़े तथा छोटे वाहनों की जांच लगातार जारी रहेगी। चौसा में डीटीओ द्वारा मुख्य सड़क पर बड़े तथा छोटे वाहनों के जांच करने के दौरान करीब तीन किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।