ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर सहित 11 नगर निगम क्षेत्रों का केरोसिन आबंटन हुआ समाप्त

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), भागलपुर : केंद्र द्वारा सूबे में मिलने वाले केरोसिन तेल में 11.61 फीसद की कटौती कर दी गयी है। यह आदेश शनिवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने जारी कर दिया है। आवंटित केरोसीन तेल की मात्र में कटौती होने से राज्य के भागलपुर सहित 11 नगर निगम क्षेत्रों में केरोसिन तेल का आवंटन समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही मुंगेर, पटना, नालंदा, भोजपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय में केरोसिन का भी आवंटन समाप्त हो गया है।
आवंटन में कटौती के कारण अब ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार 2.25 लीटर व शहरी क्षेत्र (नगर निगम छोड़कर) में प्रति परिवार एक लीटर केरोसिन मिलेगा। प्रत्येक ठेला भेंडर को प्रतिमाह सात सौ लीटर केरोसिन का आवंटन होगा। नक्सल प्रभावित जिलों नेपाल से सटे जिलों थानों व पुलिस पोस्टों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए प्रतिमाह 62.110 लीटर केरोसिन का प्रावधान किया गया है। जिले के सुरक्षित मद में कार्यालयों के आधार जिलों को वर्गीकृत केरोसिन का आवंटन किया गया है। प्रमंडलीय मुख्यालय, विश्वविद्यालय, अधिक संस्थान वाले भागलपुर, पटना, गया, दरभंगा व मुजफ्फरपुर को सुरक्षित मद में प्रतिमाह 6067 लीटर प्रतिमाह केरोसिन का आवंटन किया गया है।