ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर परीक्षा में आंगनवाड़ी सेविका नहीं करेगी कार्य, जताया विरोध

समस्तीपुर – रोसरा अनुमंडल कार्यालय पर शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने परीक्षा में फ्रिस्किंग का कार्य नहीं करने का आवेदन लेकर विरोध दर्शाया गया। सेविकाओं ने कहा कि परीक्षा में हमसे जो कार्य लिया जाता है उसके बदले कोई पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है| विगत 10 माह से मानदेय भी लंबित है परीक्षा केंद्र तक जाने एवं आने तथा अल्पाहार में लगभग सौ रुपए खर्च हो जाते हैं| इसके बदले केंद्राधीक्षक के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को किसी तरह की राशि नहीं दिया जाता है|
उपरोक्त कठिनाइयों को देखते हुए अनुमंडलाधिकारी से सेविकाओं ने परीक्षा कार्य से मुक्त करने का आग्रह किया है| विरोध जताने वाले सेविकाओं में प्रखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पूनम शांति उपाध्यक्षा वंदना चौधरी नाहिद प्रवीण राधा देवी मंजू कुमारी सुजिता कुमारी बिहुला कुमारी नीलमणि कुमारी ममता कुमारी अंजू कुमारी गायत्री देवी मीरा देवी उषा कुमारी सहित अन्य सेविका थी|