ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

यूपी चुनाव: पहले चरण में तीन बजे तक हुआ 54 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गया. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कई संवेदनशील बूथों पर वीडियोग्राफी का भी प्रबंध किया गया है. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही वोटरों की कतारें लगी हैं.

यूपी चुनाव के ताजा अपडेट-

यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक कुल करीब 54% मतदान दर्ज किया गया.

शामली जिले में 3 बजे तक 54% मतदान दर्ज किया गया है. वहीं बुलंदशहर में 54.51%, तो मुज़फ्फरनगर और बागपत में भी 54%, जबकि आगरा में 51.17% वोटिंग दर्ज की गई.

वहीं एटा जनपद की 4 विधानसभा सीटों पर शाम 3 बजे तक 55.01% वोटिंग दर्ज
-अलीगंज: 56.33%
-एटा: 55.38%
-मारहरा: 55.33%
-जलेसर: 53.00%

इसके अलावा मेरठ में 54.62%, दादरी में 56%, तो जेवर में भी 51% मतदान दर्ज किया है. इस दौरान सबसे कम मतदान नोएडा दर्ज किया गया, जहां शाम 3 बजे तक 43% वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

दोपहर 1 बजे तक 40% वोटिंग दर्ज
इससे पहले दोपहर 1 बजे तक यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर करीब 40% वोटिंग दर्ज की गई थी.

शामली में दोपहर 1 बजे तक करीब 40% वोटिंग, मुजफ्फरनगर में 42% वोटिंग
एटा जनपद की 4 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.59% मतदान हुआ
-अलीगंज: 46.67%
-एटा: 43.03%
-मारहरा: 39.00%
-जलेसर: 41.67%

फ़िरोज़ाबाद जिले में दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत कुल 41.8% दर्ज किया गया.
-फ़िरोज़ाबाद-37%
-शिकोहाबाद-42%
-जसराना-46%
-टूंडला-45%
-सिरसागंज-39%

यूपी में 12 बजे तक 30% रहा मतदान
यूपी में पहले चरण की 73 विधानसभा सीटों पर दोपहर 12 बजे तक करीब 30% वोटिंग

मेरठ में 11 बजे तक कुल 25.60%, तो शामली में 29% मतदान.
आगरा में सुबह 11 बजे तक 24%, तो मुजफ्फरनगर में 27% वोटिंग
नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान, दादरी में 22 प्रतिशत, तो जेवर में भी 19 प्रतिशत वोटिंग

फ़िरोज़ाबाद जिले में मतदान का प्रतिशत 11 बजे 21% कुल
-फ़िरोज़ाबाद-23%
-शिकोहाबाद-21%
-जसराना-19%
-टूंडला-22%
-सिरसागंज-20%

एटा में सुबह 11 बजे तक करीब 27% मतदान
-अलीगंज - 27.67%
-एटा - 27.17%
-जलेसर - 26.33%

बागपत जिले में सुबह 11 बजे तक करीब 26% वोटिंग
-छपरौली-24%
-बड़ौत 26%
-बागपत 29%

हिरासत में लिए गए संगीत सोम के भाई
सरधना में BJP विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को हिरासत में लिया गया. पोलिंग बूथ पर पिस्तौल लेकर पहुंचने का आरोप

यूपी चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 10.56% वोटिंग

बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक 12%, अलीगढ़ में 10.5% वोटिंग

सुबह 9 बजे तक फ़िरोज़ाबाद जिले में कुल 11% मतदान
-फ़िरोज़ाबाद-11%
-शिकोहाबाद-10%
-जसराना-9%
-टूंडला-10%
-सिरसागंज-11%

सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में 15% मतदान, गाजियाबाद में 13%, आगरा में 12%, नोएडा में 7 प्रतिशत तथा दादरी और जेवर में 8% मतदान

-बीजेपी विधायक और सरधाना सीट से उम्मीदवार संगीत सोम ने मेरठ में वोट डाला.

- मथुरा के मांट विधानसभा के भगत नगरिया में मतदाताओं में इलाके में विकास न होने के कारण वोटिंग का बहिष्कार किया.

- राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने गाजियाबाद के साहिबाबाद में बाल भारती पब्लिक स्कूल पर वोट डाला. वोटरों की हिसाब से गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट सबसे बड़ी है.

अमर सिंह ने वोट डालने के बाद आजतक संवाददाता से बातचीत में कहा, भारत के नागरिक के पास सत्ता में आमूल-चूल परिवर्तन करने का जो अधिकार होता, एक जिम्मेदार नागरिक के नाते मैंने उसका इस्तेमाल किया.'

वहीं जब सपा में पिछले दिनों मचे घमासान के सवाल पर उन्होंने कहा, मेरे लिए इधर कुआं उधर खाई वाली स्थिति है. मुझे इस विवाद में खलनायक बना दिया गया.

कुछ जगहों पर ईवीएम खराब
इस बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी की भी खबर है. यूपी चुनाव में इस चरण के सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र एटा के जालेसर स्थित बरनी गांव में बूथ संख्या 131,132 और 133 पर ईवीएम मशीन ख़राब होने के कारण मतदान रुका.वहीं मथुरा के गोवर्धन इलाके में बूथ संख्या 42, बागपथ की बूथ संख्या- 119 व 120 तथा हापुड़ के फ्री गंज रोड के बूथ नंबर 110 पर ईवीएम मशीन की खराबी की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सका है. इसके अलावा आगरा के होम साइंस इंस्टिट्यूट पोलिंग स्टेशन पर बूथ नंबर 184 में लाइट ना होने के चलते वोटरों दिक्कत को हो रही है. बूथ में एक ही बल्ब जलने की वजह से पूरा कमरा अंधेरे में है. ऐसे में वोटर लिस्ट से मतदाताओं को आइडेंटिफाई करने में मुश्किल हो रही है.