ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में कोसी पार के गाँव जल्द होंगे रौशन

यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत कोसी पार के दर्जनों गांवों में काफी लंबे समय से बिजली सुविधा की मांग होती आ रही थी। जो अब साकार होती नजर आ रही है। यह जानकारी ढोलबज्जा के पूर्व मुखिया राज कुमार उर्फ़ मुन्ना ने देते हुए बताया कि इसके लिए मैंने सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल से लगातार संपर्क संपर्क कर दबाव बनवाया। जिसका नतीजा है कि हमारे क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए पोल खम्भा गिराया जा चुका है।
पूर्व मुखिया राज कुमार उर्फ़ मुन्ना ने यह भी बताया कि इस विद्युतीकरण योजना के तहत छोटी भगवानपुर, रामपुर, गरैया, लुरीदास टोला, ढोलबज्जा बस्ती, ढोलबज्जा दियारा, मरकोस, धोबिनिया बासा और फ़ुद्दी टोला में बिद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।