ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बटेश्वर मेला को ले प्रशासन हुआ सक्रिय, 17 दंडाधिकारियों सहित एसडीआरएफ टीम की तैनाती


नवगछिया। माघी पूर्णिमा के मौके पर नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे लगने वाले बटेश्वर मेला ( माघी मेला) को लेकर वर्षों बाद इस बार अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहा है। इस बाबत नवगछिया के प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने रंगरा चौक प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर और अंचल पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव के साथ मेला स्थल का जायजा भी लिया।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी श्री अलबेला के अनुसार बटेश्वर स्थान में गंगा नदी के उत्तरवाहिनी होने के कारण यहां लगभग 8 जिला के श्रद्धालु काफी संख्या में गंगा स्नान को पहुँचते हैं। जिनकी संख्या लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक होती है। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। इस मेला में लाखों की भीड़ पहुँचने की स्थिति को देखते हुए 21 फरवरी से 25 फरवरी तक नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा रंगरा चौक से लेकर मेला स्थल तक 17 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मौके पर चिकित्सकों का दल भी आकस्मिक सेवा के लिये प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही 40 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गयी है। जो गंगा नदी में लगातार सुरक्षा नियंत्रण बनाये रखेगी।
श्री अलबेला के अनुसार रंगरा चौक, डुमरिया चौक, सिमरिया, संत बिनोवा उच्च विद्यालय तिनटंगा दियारा में दो दो के अलावा मेला स्थल के उत्तरी किनारे, मध्य छोर और दक्षिणी किनारे पर तीन तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही रंगरा चौक के अंचल अधिकारी को विशेष रूप से गंगा नदी किनारे घाट पर कड़ी निगरानी बनाये रखने, नाव से गश्ती सुनिश्चित कराने के साथ साथ गोताखोर उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है, जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। इनके अलावा पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं राजस्व कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नवगछिया से भी प्रतिनियुक्ति स्थलों एवं अन्य स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल, महिला पुलिस अधिकारी, महिला लाठी बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है। माघी पूर्णिमा के गंगा स्नान को लेकर इधर गोपालपुर और इस्माइलपुर के बीडीओ और सीओ को भी अपने अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।