नवगछिया नगर स्थित गजाधर भगत रोड में रहने वाले युवक मुकेश कुमार की पूर्णिया में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जो स्थानीय एक व्यक्ति का वाहन लेकर जरुरी कार्यवश पूर्णिया गया था। यह सड़क दुर्घटना सोमवार की देर रात हुई थी। परिजनों द्वारा मंगलवार की देर शाम युवक का शव नवगछिया लाया गया।