नई दिल्ली(25 फरवरी): रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल बजट पेश कर रहे हैं। इससे पहले रेल भवन में उन्होंने कहा कि हम हर स्टेशन पर वाई-फाई देंगे। जनता की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। मैं ड्राइविंग सीट पर जरूर हूं, लेकिन पूरी जनता मेरे साथ सफर कर रही है।
प्रभु ने क्या कहा...
-- चेन्नई में रेल ऑटो हब का जल्द उद्घाटन होगा
- खाली जमीन पट्टे पर दी जाएगी
- कुछ ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए एफएम की सुविधा भी दी जाएगी
- तीर्थ स्थानों के लिए आस्था सर्किट ट्रेनें चलेंगी
- मुंबई में प्लेटफॉर्म ऊंचा किया जाएगा
- दिल्ली में रिंग रोड जैसी रिंग रेल, २१ स्टेशन होंगे
- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रुट पर काम शुरू
- तीर्थ स्थानों के स्टेशन चमकाए जाएंगे
- रेल कर्मचारियों की वर्दी में बदलाव
- कुलियों को सहायक बुलाएंगे
-दिव्यागों के लिए अलग से टॉयलेट सुविधा
- आम आदमी के लिए अंत्योदय ट्रेन चलेगी
- महिलाओं के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन का नंबर 182: सुरेश प्रभु
- हमसफर, तेजस, उदय नाम से तीन नए रेल गाड़ियों की घोषणा
-मेक इन इंडिया के तहत रेल इंजन के दो कारखाने बनेंगे
- हबीबगंज स्टेशन का पुनर्विकास जल्द
-हमारा प्रत्येक ग्राहक हमारा बॉ्रंड एंबेसडर है
-हर डिब्बे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 फीसदी आरक्षण की सुविधा
-महामना एक्सप्रेस के नाम से नई ट्रेन
- हर जोन से काम को लेकर दो रिपोर्ट मांगी गई हैं। इंटरनल ऑडिट के प्रोसेस को सख्ती से लागू किया जाएगा। पिछले इलाकों को रेलवे से जोड़ने की कोशिश होगी। 44 नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की मदद ली जाएगी।
- रेलवे में सभी पदों के ऑनलाइन भर्ती। जालंधर-ऊधमपुर मार्ग का काम जोरों पर।
-जनरल बोगी में मोबाईल चार्ज करने की सुविधा
-हमने ये सुनिश्चित किया है कि परियोजनाएं 6-8 माह के अंदर स्वीकृत हो जाएं, पहले इसमें 2 साल से ज्यादा का वक्त लगता था
-सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है
- कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल
-हमारा मिशन पूरे कामकाज में 100 प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करना है
- त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया
-7 किमी प्रतिदिन की रफ्तार से बड़ी लाइन चालू करने में सफल
-2500 किमी अतिरिक्त बड़ी लाइन चालू करने के लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे, जो पिछले साल से करीब 30% ज्यादा होगा
-अगले वित्तीय वर्ष में 2,000 किमी का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव
-रेलवे में 1 रुपये के निवेश से पूरी अर्थव्यवस्था में 5 रुपये की वृद्धि हो सकती है
-2020 तक मालगाड़ियों को टाइम-टेबल के अनुसार चलाने का लक्ष्य
-2020 तक बिना चौकीदार वाली क्रॉसिंग को खत्म करने का लक्ष्य
-2020 तक ट्रेनों से मल-मूत्र के सीधे डिस्चार्ज को समाप्त करने का लक्ष्य
- भारतीय जीवन बीमा निगम ने अनुकूल शर्तों पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की सहमति दी
- मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी
-मेल एक्सप्रेस गाड़ियों की गति बढ़ाई जाएगी
-2020 तक संरक्षा रिकॉर्ड में पर्याप्त सुधार के लिए उच्चस्तरीय तकनीक का लक्ष्य
- हमारी कोशिश है लोग आराम से यात्रा करें
- हम कमाई के दूसरे साधन पर गौर कर रहे हैं
- इस साल रेलवे में दोगुना निवेश होगा
- सिर्फ किराया बढाकर कमाई नहीं बढ़ाएंगे
- मिलकर कुछ नया करने की जरुरत है
- कम करने के तरीके में बदलाव जरुरी है
- दुनिया में मंदी का असर पड़ रहा है
- आम लोगों की उम्मीदों का बजट
- हम न रुकेंगे, हम न झुकेंगे।
- ये चुनौतियों का समय है