ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

इंटर की परीक्षा आज से, लगी निषेधाज्ञा और धारा 144

बिहार भर में आज से चालू हो रही इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन को लेकर नवगछिया प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है। यहाँ बनाये गए सभी पांचो केंद्रों पर
चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। दंडाधिकारियों, पुलिस बल, गश्ती दल, उड़न दस्ता दल इत्यादि सभी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। सभी परिक्षाकेंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा सहित धारा 144 भी लागू कर दी गयी है। इस बार नक़ल कराने वाले या उसमे सहयोग करने वाले व्यक्ति या महिला की गिरफ़्तारी कर जेल भी भेजा जा सकता है। नक़ल करने वाले छात्र या छात्रा को भी पुलिस हिरासत में लिया जा सकता है, जुर्माना भी लगाये जाने का प्रावधान है।
इस परीक्षा के लिए नवगछिया में जहां रुंगटा बालिका विद्यालय, इंटर स्तरीय विद्यालय और मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं गजाधर भगत महाविद्यालय और बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन पाँचों जगहों पर कुल 3679 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।