ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

महादलितों पर हुआ हमला, एक की मौत, दो गंभीर अन्य घायल


पुलिस जिला नवगछिया इन दिनों एकाएक चरों तरफ से सुलगने लगा है। एक तरफ खरीक थाना में हुई महिला आरती देवी की ह्त्या के नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोग आक्रोशित हुए थे। तो दूसरी तरफ नवगछिया बाजार में सरे आम जदयू छात्र समागम के नेता प्रेमराज उर्फ़ लालू यादव की निर्मम ह्त्या से उबले छात्रों ने एनएच 31 को जीरो माइल पर जाम किया था। ये आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि गोपालपुर में मंगलवार को अनियंत्रित टेम्पू ने मासूम बच्ची ज्योति को कुचल डाला था। ठीक इसके दूसरे दिन बुधवार को गोपालपुर थाना क्षेत्र के ही अभिया के महादलित बस्ती में मंडल समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर धावा बोल दिया। कई लोगों की बेरहमी से पिटाई की गयी। एक घर में आग भी लगा दी गयी। जिसके फलस्वरूप गंभीर हालात में पांडव पासवान नामक तेरह वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। अजित पासवान और अवधेश पासवान को गभीर स्थिति में मायागंज भेजा गया है। जबकि उमेश पासवान सहित कई अन्य घायलों का इलाज गाँव में ही हुआ है। उमेश पासवान के घर में आग भी लगाए जाने की बात बतायी जा रही है।
इस सारी घटना के पीछे किसी प्रेम प्रसंग का मामला है। जिसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। घटना की सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम पहुँच चुके हैं। इसके अलावा स्थिति पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए दो थाना की पुलिस लगाई गयी है। मामले में दस लोगों को आरोपी बनाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक नवगछिया पंकज सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए एक की मौत हो जाने की बात कही है।