ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरटीपीएस काउंटर पर मचा हंगामा, पुलिसने किया काबू


कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण आरटीपीएस काउंटर से काम में हो रहे विलम्ब को लेकर गुरूवार को नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में छात्रों और उनके अभिभावकों सहित आम लोगों ने काफी हंगामा मचाया।
हंगामे से भयभीत अंचलकर्मियों द्वारा नवगछिया थाना को सूचित करते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे दारोगा कौशल कुमार ने उत्तेजित सभी लोगों को समझा बुझा कर स्थिति पर काबू पाया।
इसके बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुचना प्रसारित की गयी कि कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लोक सेवा अधिकार के कार्य की गति काफी धीमी चल रही है। जो आवेदक आवेदन दे रहे हैं उनको प्रमाण पत्र मिलने में आठ से दस दिन लगेगा।
जबकि स्थिति यह है कि बिहार सरकार की योजना के तहत सभी स्कूलों में मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक बताया जा रहा है। जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से इस काउंटर पर काफी भीड़ चल रही है।