ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित

नवगछिया में लगातार हो रही वर्षा के कारण कई रास्ते और सड़कें हुई कीचड़मय। जहां आवागमन हुआ काफी मुश्किल।
नवगछिया नगरह मार्ग नवगछिया बैसी बनिया मार्ग नवगछिया इस्माइलपुर मार्ग तथा नवगछिया कदवा मार्ग और सैदपुर सुकटिया मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है। इन मार्गों में पैदल चलना काफी कष्टकर हो चुका है। इन क्षेत्रों में आवश्यक अथवा विषम परिस्थिति में लोगों की जान बचाना भी मुश्किल साबित हो सकता है।

नवगछिया में लगातार बारिश से नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत राजेन्द्र कॉलोनी क्षेत्र में भी कई सड़कें हुई कीचड़मय। अधिकाँश निचले इलाकों सहित स्कूल के मैदानों में भी जम गया है बारिश का पानी।