ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

तिरंगे को वर्षा के दौरान भी जगह जगह मिलती रही सलामी


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवगछिया में झंडोत्तोलन के समय लगातार हो रही वर्षा के कारण पुलिस के जवान और बच्चे झंडोत्तोलन के समय भिंगते रहे। जिनपर वर्षा का कोई असर नहीं देखा गया। वहीं इस दौरान सभी जगह पर अधिकारियों और लोगों ने भिंगते हुए झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। 
मुख्य समारोह स्थल बाजार समिति स्थित पुलिस लाइन में जहां नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने पैरेड का निरीक्षण करने के बाद झंडोत्तोलन किया। वहीं अनुमंडल मुख्यालय मुख्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एएसपी सह एसडीपीओ रमाशंकर राय ने तिरंगे को सलामी दी।
इस मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व सांसद आरके राणा, जदयू जिलाध्यक्ष शांति देवी कुशवाहा,पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल जी, विवेकानन्द केशरी, नन्द लाल यादव सहित कई पुलिस पदाधिकारी इत्यादि लोग मौजूद थे। 
इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मारवाड़ी विवाह भवन, मारवाड़ी युवा मंच, वाणिज्य परिषद, लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन, बालभारती, अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, आदर्श थाना, महिला थाना, अनुसूचित जाति जनजाति थाना, नगर पंचायत, गजाधर भगत महाविद्यालय, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, मदन अहल्या महाविद्यालय इत्यादि शिक्षण, सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया। वहीं सावित्री पब्लिक स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबों को मोह लिया। 
स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से दोपहर तक लगातार हुई वर्षा की वजह से कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रम रद कर दिये गये। जहां बालभारती विद्यालय में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम को वर्षा के कारण रद करना पड़ा। जबकि इन कार्यक्रमों को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी। विद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि छात्रों द्वारा तैयार इन कार्यक्रमों को अब 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस के मौके पर प्रस्तुत किया जायेगा।
वहीं मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया ने भी कई विद्यालयों के छात्रों की प्रस्तुति से आयोजित होने वाले ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। वहीं वर्षा की वजह से इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित किया गया प्रशासन और नागरिक एकादस के बीच फ़ैन्सी फुटबाल मैच भी नहीं हो सका। जहां इस मैच के लिये पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधकारियों और लोगों को वापस लौटना पड़ा।