ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फोटो + शिक्षक के गुस्से ने तोड़ा मासूम छात्रा का हाथ

निजी क्लीनिक में इलाजरत मासूम छात्रा 


नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मध्य विद्यालय बनिया स्कूल में सोमवार को एक शिक्षक को इतना गुस्सा आया कि उसने मासूम छात्रा की जम कर पिटाई कर दी। मासूम की पिटाई इतनी जबरदस्त की गयी कि उसका दाहिना हाथ ही टूट गया। जिसे बच्ची की माता द्वारा तत्काल नवगछिया शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराकर हाथ का प्लास्टर कराने को मजबूर होना पड़ा। 
निजी क्लीनिक में इलाजरत घायल मासूम छात्रा सकीना (पिता मो0 सफीक) ने अपनी माता महजबीन खातून के समक्ष इस संवाददाता को बताया कि वह मध्य विद्यालय बनिया में वर्ग चार की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह आज भी स्कूल गयी थी। किसी कारण से प्रार्थना के समय लाइन में नहीं लग सकी थी, लेकिन अपने वर्ग में ही थी। इसी गलती के कारण स्कूल के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा मुझे खूब पीटा गया। जिससे मेरा हाथ टूट गया। 
जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय बनिया में हुई इस घटना से गाँव में तो शिक्षक के प्रति काफी आक्रोश है ही। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों में भी इस घटना को लेकर भारी क्षोभ व्याप्त है।  घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने भी मामले की पड़ताल करते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।