ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कटिहार जेल से चारों अपहर्ताओं को रिमांड पर लेगी नवगछिया रेल पुलिस


नवगछिया। नवगछिया रेल पुलिस ने जहां अपने क्षेत्र अंतर्गत कुरसेला रैक प्वाइंट से मक्का खरीद करने वाली कंपनी के मैनेजर करण सिंह पारेख के बयान पर सोमवार को छह अपहर्ताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं कुरसेला पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए चार अपहर्ताओं को रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा के निर्देश पर रेल पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही मौके से फरार हुए दो अन्य अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी भी जारी है।
यह जानकारी रेल पुलिस निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि रिद्धी सिद्धि प्रा0 लि0 कंपनी के मैनेजर करण सिंह पारेख के बयान पर छह नामजद लोगों के खिलाफ दिनांक 11 अगस्त 2014 को भादवि की धारा 364 (ए)/34 के तहत नवगछिया रेल थाना कांड संख्या 9/14 दर्ज कर लिया गया है। जिसके अनुसंधान कर्ता रेल थाना के एएसआई सुबोध ठाकुर बनाए गए हैं। 
कुरसेला पुलिस द्वारा कांड संख्या 119/14 के तहत 25 (1-बी)ए / 35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कटिहार जेल भेजे गये चारों अभियुक्तों को रेल एसपी कटिहार जितेंद्र मिश्रा के निर्देश पर जल्द ही रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। इसके लिये जल्द ही खगड़िया रेल न्यायालय में रिमांड की अर्जी दी जायेगी। जिनमें कुमार गौरव उर्फ सोनू पिता जय प्रकाश यादव ग्राम भवानीपुर थाना रंगरा ओपी, राणा कुमार पिता स्व0 गणेश प्रसाद ग्राम धोबीनिया थाना नवगछिया, बंटी कुमार पिता विमल देव राय ग्राम पकरा थाना नवगछिया तथा ब्रजेश बिहारी पिता सोने लाल यादव ग्राम भवानीपुर थाना रंगरा ओपी शामिल हैं। जिनके पास से एक 315 रायफल, 13 जिंदा कारतूस तथा 3 मोबाइल बरामद हुए थे।