नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के प्रशाल में गुरुवार को महाविद्यालय के संस्थापक द्वय पूर्व राज्य मंत्री मदन प्रसाद सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ0 अहल्या देवी सिंह की पुण्य तिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस मौके पर जहां प्राचार्या डॉ0 निशा राय, प्रो0 विंदेश्वरी सिंह, डॉ0 रीता राय, मनीषा लाहेड़ी, डॉ0 विभान्षु मंडल, अर्जुन कुमार मंडल सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, प्रयोगशाला प्रदर्शक, आदेशपाल तथा छात्राओं ने संस्थापक द्वय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं छात्राओं द्वारा भजन और संगीत की लहरों के माध्यम से माहौल को प्रेरणादायक बना दिया। जिसका संचालन डॉ0 वीरेंद्र कुमार झा ने किया।
इस पुण्यतिथि के मौके पर महाविद्यालय के पूर्व तदर्थ समिति सदस्य राम स्वरूप सिंह तथा संस्थापकों के ज्येष्ठ पुत्र सह कांग्रेस नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना भी पत्नी और बेटी के साथ उपस्थित होकर दोनों को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही मौके पर मौजूद शिक्षकों और छात्राओं से महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य पूरा करने की अपील की। उन्होने बताया कि गंगा और कोसी कछार के किनारे रहने वाली बेटियों की उच्च शिक्षा की आकांक्षा को पूरा करने के लिए ही इस महिला महाविद्यालय की स्थापना की गयी थी।
समारोह का शुभारंभ अर्पण कुमारी ने श्री गणेश वंदना से किया। इसके बाद नहीं चाहिये दिल दुखाना किसी का, माँ बाप से बढ़ कर कोई दूजा नहीं खजाना, भला किसी का कर ना सको तो इत्यादि प्रेरणादायक भजन संगीत प्रस्तुत किया। वहीं पूजा कुमारी ने बापू जी हमारे स्वर्ग सिधारे, आदमी एक खिलौना है, साधना ने जय जय भैरवी सहित रेखा कुमारी इत्यादि कई छात्राओं ने संगीत की सरिता बहा दी।