नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत मध्य विद्यालय साहू परवत्ता के सैकड़ों बच्चों का निवाला चोरी जाने से उस समय बच गया जब ग्रामीणों ने अपनी सतर्कता का जोरदार परिचय दिया। हद तो तब हो गयी जब यह मध्याह्न भोजन का सामान के चोरी का प्रयास सरे आम दिन दहाड़े किया जा रहा था।
इस पंचायत के उप सरपंच सह जदयू के प्रखण्ड उपाध्यक्ष करुणा शंकर साहू ने बताया कि गाँव के ही सुधा डेयरी संचालक अजय कुमार साहू ने दिन दहाड़े मध्य विद्यालय साहू परवत्ता के गेट से चार कर्मचारियों को स्कूल के मध्याह्न भोजन का चावल और दाल लेकर जाते देखा तो आशंका हो गयी। जिसे रोकते हुए उन्होने तत्काल शोर मचाया तो कई ग्रामीण जुट गये। इसके बाद इस स्कूल के शिक्षक सह ग्रामीण हरि शंकर साहू को भी बुला कर स्थिति से अवगत कराया गया। जहां हो हल्ला सुन कर पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद साहू भी पहुँच गये।
जहां कई ग्रामीणों ने इस मामले को दबाने का प्रयास करते हुए चोरी जा रहे सामानों को वापस स्कूल में ही रखवा दिया। जिससे फिलहाल यह मामला तो शांत हो गया। वहीं विधायक प्रतिनिधि पारस नाथ साहू ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि औचक निरीक्षण कर इस स्कूल की जांच करें। साथ ही यहाँ चौपट हो रही शिक्षा व्यवस्था में अपेक्षित सुधार करायेँ।