नवगछिया स्टेशन पर आज तो 12424 डाउन राजधानी एक्सप्रेस भी तीन घंटे लेट से आयेगी । जबकि 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे विलंब से आने को सूचित है। वहीं 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस तथा 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस भी लगभग साढ़े पाँच घंटा लेट से आने को संभावित है।
जबकि 15904 डाउन चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 5 घंटा तो 19710 डाउन कामाख्या जयपुर साप्ताहिक दो घंटा, 15652 डाउन लोहित एक्सप्रेस भी दो घंटा विलंब से आने को सूचित है।