भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों के साथ साथ छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने मानसून से गुहार लगायी थी- सून सून मानसून कमसुन कमसुन । जिसे आज मानसून ने सुन ही ली।
नवगछिया में आज सुबह से ही दिन भर मानसूनी वर्षा का संयोग बना हुआ है । जिसकी वजह से अहले सुबह से वर्षा लगातार जारी है। जो बीच बीच में कभी कभार हल्की भी हो जाती है। लेकिन सुबह से दिन भर आज भगवान दीनानाथ के दर्शन दुर्लभ ही रहने वाले हैं।
इस बारिस के दौरान भी स्कूली बच्चे अपने अपने स्कूल जाने में पीछे नहीं रहे। इस दौरान जहां वर्षा में भींगते हुए भी अधिकांश बच्चे स्कूल पहुँचते देखे गए। वहीं कुछ माताओं तथा अभिभावकों को भी बच्चे को गोद में लेकर स्कूल पहुंचाते हुए देखा गया। इस मौसम की यह पहली बारिस है, जब नवगछिया नगर में लगातार बारिस हो रही है।