दो-दो दमकल का निकल गया दम
सैकड़ों ग्रामीण लगे रहे बेदम
आग की चपेट में आया मस्जिद भी
रसोई गैस सिलिन्डर हुए ब्लास्ट
राजेश कानोडिया, नवगछिया। नवगछिया के सिमडा रसलपुर गाँव के मियाँ टोली में आज दोपहर लगी आग अब तक बेकाबू है। जहां पहुंची दो-दो दमकल का दम निकल गया । सैकड़ों लोग भी लगे हैं , फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस अग्निकांड में लगभग एक सौ से भी ज्यादा घर जल चुके हैं। साथ ही वहां का एक मस्जिद भी आग की चपेट में बुरी तरह से आ चुका है।
इस भीषण अग्निकांड में अधिकाँश लोगों के घर खपरैल, फूस के थे। जिसके साथ कई पक्के घर भी इस आग की चपेट में आये हैं। जिसमें लोगों के कपडे , अनाज, नगदी, जरुरी कागजात सहित सारे सामान जल कर राख बन चुके है। जिसे देख देख महिलायें अपनी छाती पीट रही है, बच्चों के आँखों से आंसू थमने नहीं ले रहे हैं।
इस अग्निकांड स्थल पर सहायता के लिए नवगछिया पुलिस के अलावा नवगछिया बीडीओ, सीओ तथा कई पदाधिकारी भी पहुँच चुके हैं। जहां लोगों का प्रयास अब भी जारी है। ग्रामीणों के अनुसार यह आग भी इसी गाँव के मिंया टोली से ही लगी है। जहां सूखे पत्तों के दर्जनों ढेर लगे है। सभी में आग लगी है। जो तेज हवा के सहारे उड़ उड़ कर काफी दूर तक जा जा कर आग को फैला रहे थे ।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सैकड़ों ग्रामीण लगे रहे बेदम
आग की चपेट में आया मस्जिद भी
रसोई गैस सिलिन्डर हुए ब्लास्ट
राजेश कानोडिया, नवगछिया। नवगछिया के सिमडा रसलपुर गाँव के मियाँ टोली में आज दोपहर लगी आग अब तक बेकाबू है। जहां पहुंची दो-दो दमकल का दम निकल गया । सैकड़ों लोग भी लगे हैं , फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस अग्निकांड में लगभग एक सौ से भी ज्यादा घर जल चुके हैं। साथ ही वहां का एक मस्जिद भी आग की चपेट में बुरी तरह से आ चुका है।
इस भीषण अग्निकांड में अधिकाँश लोगों के घर खपरैल, फूस के थे। जिसके साथ कई पक्के घर भी इस आग की चपेट में आये हैं। जिसमें लोगों के कपडे , अनाज, नगदी, जरुरी कागजात सहित सारे सामान जल कर राख बन चुके है। जिसे देख देख महिलायें अपनी छाती पीट रही है, बच्चों के आँखों से आंसू थमने नहीं ले रहे हैं।
इस अग्निकांड स्थल पर सहायता के लिए नवगछिया पुलिस के अलावा नवगछिया बीडीओ, सीओ तथा कई पदाधिकारी भी पहुँच चुके हैं। जहां लोगों का प्रयास अब भी जारी है। ग्रामीणों के अनुसार यह आग भी इसी गाँव के मिंया टोली से ही लगी है। जहां सूखे पत्तों के दर्जनों ढेर लगे है। सभी में आग लगी है। जो तेज हवा के सहारे उड़ उड़ कर काफी दूर तक जा जा कर आग को फैला रहे थे ।