ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में लगी आग छह घंटे में हुई शांत, अग्निपीड़ितों को मिली फौरी राहत


नवगछिया के रसलपुर सिमड़ा गाँव के मियां टोली में दोपहर लगभग 12 बजे लगी आग काफी मशक्कत के छह घंटे बाद शांत हुई। इसके बाद नवगछिया प्रशासन की तरफ से अग्निपीड़ितों को फौरी राहत के तौर पर रात को तैयार भोजन और पोलेथिन दिये जाने की बात अंचल अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताई है। जिनके अनुसार कल सुबह और राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा सकती है।