सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में नवगछिया स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल के छात्रो ने अच्छी बाजी मारी है। इस स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में विद्यालय के 10 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जो यहा वर्ग 8 तक के नियमित छात्र थे। जिसका परिणाम काफी अच्छा आया है।
निदेशक श्री साहू के अनुसार 10 में से 3 छात्रों (अंजली भारती, सूर्यकांत सक्सेना और विकास जयसवाल) को 10 सीजीपीए प्राप्तांक आये हैं। जबकि 2 छात्रों ( दीक्षा निगम और मो0 नजमुज ) को 9.8 सीजीपीए प्राप्त किया है। इसके अलावा ऋषभ राज को 9.6 और सोनल केडिया को 9.4 सीजीपीए मिला है। वहीं स्नेहा भूडोलिया को 9, राज किशोर रंजन को 8.8 और राज चौधरी को 8.6 सीजीपीए अंक मिला है।
छात्रों की इस अपर सफलता पर स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू एवं सचिव कृष्ण कुमार साहू सहित प्राचार्या दिप्ती दत्ता एवं अन्य शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।