ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

CBSE RESULTS : दसवीं के नतीजे घोषित, लड़कियों ने फिर बाजी मारी


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी.
नीचे दिए गए बेवसाइडट्स पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं-

http://www.cbseresults.nic.in/

www.cbse.nic.in/

www.result.nic.in/

011-24300599, 011-28127030 और 1155536 (बीएसएनएल ग्राहकों के लिए, दिल्ली से बाहर) पर डायल करके भी नतीजे जाने जा सकते हैं. 57766 (बीएसएनएल), 58888111 (टाटा डोकोमो), 58888111 (एयरसेल एवं अन्य नंबर) पर एसएमएस भेजकर भी परीक्षा परिणाम जाने जा सकते हैं .
इससे पहले, सोमवार को सीबीएसई ने चेन्नई और तिरूवनंतपुरम क्षेत्रों के 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए.

चेन्नई क्षेत्र में दसवीं कक्षा की परीक्षा में 1.22 लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं और यह प्रतिशत 99.70 फीसदी रहा.

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डी टी सुदर्शन राव ने बताया कि मार्च अप्रैल में संपन्न "आल इंडिया सेकंड्री स्कूल एग्जैमिनेशन" (एआईएसएसई 2014) में 1,22,912 छात्र उत्तीर्ण हुए. परीक्षा में कुल 123279 छात्र बैठे थे.
पुडुचेरी में सभी 964 परीक्षार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए और परिणाम 100 फीसदी रहा. चेन्नई क्षेत्र में आने वाले अन्य राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में से तमिलनाडु में परिणाम 99.94 फीसदी, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 99.89 फीसदी, गोवा में 99.86 फीसदी, दमन और दीव में 99.13 फीसदी तथा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 97.79 फीसदी रहा.

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. पुडुचेरी, गोवा और दमन तथा दीव में लड़कियों का परीक्षा परिणाम लगभग 100 फीसदी रहा.
   
राव ने बताया कि पूरक पाने वाले छात्रों की संख्या 257 रही. उन्होंने बताया कि पुनमरूल्यांकन के इच्छुक छात्र बोर्ड की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.