ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया सहित चार जगहों पर लगेगा ताइक्वांडो का समर कैम्प


इस भीषण गर्मी के दौरान नवगछिया सहित चार जगहों पर लगेगा भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ का समर कैम्प 2014 । यह जानकारी संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद ने देते हुए बताया कि ताइक्वांडो समर कैम्प 2014 का आयोजन नवगछिया के अलावा भागलपुर, पीरपैंती और नारायणपुर में होगा। जहां नवगछिया में जेम्स, भागलपुर में राजेश मिश्रा, पीरपैंती में करण यादव और नारायणपुर में अमित कुमार सुमन को संयोजक सह कोच बनाया गया है।