तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और चुनाव आयोग के बीच तनातनी का आखिरकार अंत हो ही गया। चुनाव आयोग के निर्देश पर 7 अधिकारियों के तबादले न करने पर अड़ी ममता ने शुरू में तो अपने तेवर सख्त कर लिए, लेकिन बाद में वो नरम पड़ गईं। पीटीआई के मुताबिक ममता इन अफसरों के तबादले पर तैयार हो गईं।
इसे लेकर ममता ने सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही थी। आयोग ने बुधवार तक अधिकारियों के तबादले का अल्टीमेटम दिया था। इस मसले पर ममता ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई थी। इस बीच ममता ने कहा था कि वह चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी। ममता ने कहा कि आयोग की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।
ममता ने कहा कि चुनाव आयोग प. बंगाल और मेरे सिवाय किसी और पर कार्रवाई नहीं करता है। मुझे टारगेट बनाया जा रहा है। मुझे संविधान के बारे में पता है। मैं आयोग का सम्मान करती हूं लेकिन वह मुझे या मेरे राज्य के प्रति असम्मान नहीं दिखा सकती।