रामनवमी के मौके पर नवगछिया के खगड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में स्वामी आगमानन्द जी महाराज उर्फ रामू बाबा का 45वां अवतरण महोत्सव मनाया गया । जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वामी जी से आशीर्वाद लिया।
जानकारी के अनुसार इस 45वें अवतरण महोत्सव के मौके पर स्वामी जी द्वारा 66 शिष्यों को दीक्षा भी दी गयी। साथ ही मौके पर मौजूद सभी लोगों ने आशीर्वाद लिया। वहीं देर शाम प्रवचन का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ ।
जहां कार्यक्रम की शुरुआत माधवानन्द जी के द्वारा प्रस्तुत श्री गणेश वंदना "जय गणेश जय महादेवा" से हुई। वहीं आकाशवाणी के मशहूर गायक बलवीर जी ने "रामू बाबा के भईले जनमवा, रामनवमी के दिनमा" पर श्रद्धालुओं की समा बांध दी।
मौके पर विनय जी, शिव शंकर ठाकुर, वैरिस्टर प्रसाद सिंह, सिया शरण पोद्दार, महावीर साहा, पंकज शास्त्री, प्रेम शंकर भारती, जय नारायण यादव इत्यादि ने अलग अलग तरीकों से बाबा के जन्म दिवस की व्याख्या की। जहां सुरेश भगत, बिजेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, अशोक भगत, सोनू भगत, कुन्दन सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, कुन्दन कुमार, भोला शर्मा, पप्पू भगत सहित दर्जनों स्वयं सेवक को मुस्तैद देखा गया।