ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नितीश को झटका, किरण सिंह ने दिया इस्तीफा


बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से नाराज पार्टी की प्रदेश महासचिव डा. किरण सिंह ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ दल से इस्तीफा दे दिया। 

सिंह ने यहां इस्तीफे की घोषणा करने के बाद कहा कि जदयू अपने उद्देश्य एवं विचाराधार से भटक गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही चलती है। साथ ही जदयू में कुशवाहा समाज की लगातार हो रही उपेक्षा के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है। 

जदयू के प्रदेश महासचिव ने कहा कि कुमार की वजह से ही कुशवाहा समाज की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, सुचित्रा सिन्हा, नागमणि और उपेन्द्र कुशवाहा जैसे बड़े नेता पूर्व में ही पार्टी छोड़ चुके हैं। 

उन्होंने कहा कि वे भागलपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सैयद शाहनवाज हुसैन के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी। इस मौके पर सिंह के अलावा जद यू के जिला महिला प्रकोष्ठ की महासचिव चंद्रकला देवी, छात्र जदयू की विश्वविद्यालय अध्यक्ष पायल कुमारी और जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के नवगछिया जिला अध्यक्ष डा. देवेन्द्र प्रसाद ने भी पार्टी छोड़ने की घोषण की।