ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आज हो सकती है ये गतिविधियां


नवगछिया स्टेशन पर सोमवार की देर रात आने वाली 15636 अप द्वारिका एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 4 घंटा विलंब होने के कारण मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे नवगछिया पहुँचने की संभावना है।
वहीं 15651 अप लोहित एक्सप्रेस लगभग 4:30 घंटा विलंब से नवगछिया आने की संभावना है। जो सुबह लगभग 5 बजे तक आ सकती है।
इसके अलावा 12506 डाउन नॉर्थ ईस्ट सुपर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 9 घंटे विलंब से नवगछिया स्टेशन पहुँचने की संभावना है। जबकि 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस नियत समय से लगभग 3 घंटा विलंब से नवगछिया आने की संभावना है। वहीं 15484 डाउन महानन्दा एक्सप्रेस लगभग 4 घंटा विलंब से आ सकती है।

लोकसभा चुनाव को लेकर नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत सभी थाना में शस्त्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिसका अंतिम दिन भी आज ही है। शस्त्रों का सत्यापन कराने से चूक होने पर भारी परेशानी का सामना करना पड सकता है।

नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा की एक सभा संभावित है। जिसमें भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन भी शिरकत कर सकते हैं।