ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बुना जा रहा है फेसबुक का फेक फंदा, जिसमें फंस रहा है कई नेक बंदा


राजेश कानोडिया, नवगछिया (भागलपुर)। 
नवगछिया में पिछले कई महीनों से फेसबुक का फेक फंदा बुना जा रहा है । जिससे फेसबुक का फेस भी गंदा हो जा रहा है। यानि कि फाल्स या फेक आईडी मतलब जाली पहचान बनाकर लोगों को बदनाम किया जा रहा है। भोले भाले लोगों और युवतियों को ब्लेकमेल किया जा रहा है। तंग और तबाह करने का सिलसिला चला हुआ है। जिस महाजाल में कई नेक बंदे फंस रहे हैं, बदनाम हो रहे हैं, तंग और तबाह हो रहे हैं। जिसके तहत कभी किसी का नम्बर आ रहा है तो कभी किसी का।

नवगछिया में बहरहाल स्थिति यह बनी हुई है कि आजाद पंछी की तरह रहने वाला युवा वर्ग का हर कोई सदस्य सहमा हुआ है । जिसमें युवतियाँ तो शर्म से बेहद परेशान हैं। हालात यहाँ तक पहुँच चुके हैं कि कई के परिजन उनका घर से निकले पर प्रतिबंध तक लगा चुके हैं। अब उनकी आजाद जिंदगी घर की चहारदीवारी के भीतर तोते की तरह कैद हो कर रह रही है। हद तो तब मानी जा रही है जब नवगछिया पुलिस अब तक कुछ भी नहीं कर पायी है। जबकि नवगछिया पुलिस की जानकारी में कई मामले आ भी चुके हैं। लेकिन कोई ठोस सबूत अब तक हाथ नहीं लग पाया है। जबकि स्थानीय लोग डीआईजी भागलपुर से लेकर बिहार के पटना स्थित साइबर क्राइम कंट्रोल शाखा तक से गुहार लगा चुके हैं।

यह अलग बात है कि बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री और महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अभी नहीं है। जिसने ट्विटर पर लिखा है कि मैं फेसबुक पर नहीं हूँ और मेरे नाम पर चलाये जा रहे सभी पेज फर्जी हैं। कृपया उन्हें फॉलो न करें।