ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ बीपी सिंह ने दिया योगदान


नवगछिया का अनुमंडलीय अस्पताल पिछले काफी समय से डाकटरों का अभाव झेल रहा था। जिसकी वजह से यहा आने वाले रोगियों की चिकित्सा भगवान भरोसे हो चुकी थी। जिसका कारण है कि कोई भी चिकित्सक यहाँ जल्दी आना ही नहीं चाहते है। यदि किसी का तबादला या प्रतिनियुक्ति की भी जातती है तो वे भी किसी कारण से अन्यत्र चले जाते हैं। या कोई न कोई बहाना बना कर अपना तबादला अन्यत्र करा लेते हैं।
इस विषम परिस्थिति में सिविल सारजन भागलपुर ने डॉ बीपी सिंह की प्रतिनियुक्ति यहा कीठी। जहां वे भी एक बार आ कर नहीं आने का मन बना चुके थे। लेकिन फिर चुनाव की स्थिति को देखते हुए डॉ बीपी सिंह ने अपना योगदान दे दिया ।