ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में सम्पन्न हुई वालीवाल प्रतियोगिता, बांका और किसनगंज ने मारी बाजी

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के जयमंगल टोला
में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जहां पुरुष वर्ग में साई किशनगंज की टीम ने बाजी मारी वहीं महिला वर्ग में बांका की टीम ने बाजी मारी। 
पुरुष वर्ग में फाइनल मैच साई किशनगंज व दिवाना क्लब मकंदपुर के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबला तीन सेट में होना था। साई किशनगंज की टीम दो जीरो से मुकाबला जीत गई। प्रथम सेट में साई किशनगंज की टीम 25/23 से आगे रही। दूसरे सेट में भी साई टीम 25/21 से आगे रही। मेन आफ द सिरिज साई किशनगंज की टीम के हिमांसु कुमार को दिया गया। 
वही महिला वर्ग में फाइनल मैच बांका व भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमे बांका की टीम ने पांच सेट के मुकाबले में तीन एक से मैच जीत ली। पहले सेट में भागलपुर की टीम 25/16 से आगे रही। दूसरे सेट मे 21/25 से बांका की टीम आगे रही। तीसरे सेट मे बांका की टीम 21/25 से, चौथे सेट 20/25 से आगे रही। मैन आफ द सिरिज बांका टीम की कप्तान सृष्टि कुमारी को दिया गया। निर्णायक टीम मे निलेश कुमार, कुमार हीरा, शैलेष कुमार, विनय कुमार, शंकर कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विजेता टीम को विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने टफी प्रदान किया। उपविजेता टीम को खेल के व्यवस्थापक गुलशन मंडल ने ट्राफी प्रदान किया। मैन आफ द सिरिज को कोशाध्यक्ष संजय कुमार ने ट्राफी प्रदान किया। इस मौके पर मुखिया चक्रधर मंडल, भीम शर्मा, महिला सेल की अध्यक्ष अंजनी कुमारी मौजूद थे।