ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैं केजरीवाल जैसा नहीं, देश चला सकती हूं: राखी


शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना आइटम गर्ल राखी सांवत से क्या कर दी, राखी को चर्चा में रहने का मौका मिल गया। अब राखी सावंत कह रही हैं कि वो भी सरकार चला सकती हैं। राखी ने उद्धव का शुक्रिया भी अदा किया। बातों-बातों में राखी ने नरेंद्र मोदी का भी जिक्र कर डाला।
उद्धव के बयान पर राखी ने कहा कि में उनका धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने ये सोचा कि मैं सरकार चला सकती हूं। जब मोदी जी चाय बनाते-बनाते प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं तो मैं डांस करते करते देश संभाल सकती हूं. 
साथ ही राखी ने पूछा कि क्या केजरीवाल खुद एक आइटम डांस नहीं कर रहे हैं। मैं डांस कर के घर चलाती हूं। मुझे बुरा लगता है, जब मेरा नाम राजनीति में घसीटा जाता है। मैं कहां केजरीवाल की तरह हूं। मैं ईमानदारी से डांस कर रही हूं।
राखी ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी से नहीं जुड़ूंगी। मुझे बुरा लगता है जब केजरीवाल पुलिसवालों को गाली देते हैं। मुझे गर्व है कि जब उद्धव ठाकरे जी ने कहा कि राखी सावंत केजरीवाल से बेहतर सरकार चला सकती है।