ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के खरीक बाजार में महिला से हुई पचास हजार की लूट

अपराधियों के हाथों लुट गयी महिला की रकम 

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत खरीक थाना से लगभग सौ मीटर दूर खरीक बाजार में ही गोल चौक के समीप गुरूवार  को दिन दहाड़े एक महिला से पचास हजार रुपये की लूट हो गयी। इसके साथ ही अपराधियों के बड़े अपराध का नए साल का खाता खुल गया।
जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की खरीक शाखा से खरीक थाना क्षेत्र के झांव गाँव निवासी फूलचंद्र मंडल की पत्नी उषा देवी अपने खाता से पचास हजार रुपये निकाल कर घर जा ही रही थी।  इसी बीच गोल चौक पहुंचते ही एक सफ़ेद रंग की अपाची मोटर साइकिल पर सवार उच्चकों ने रुपया भरा थैला छीन कर भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही खरीक पुलिस ने अपराधियों का पीछा करने की कोशिश भी की।  समाचार प्रेषण तक पुलिस की सफलता की जानकारी नहीं मिली है।