नवगछिया स्टेशन का एडीआरएम ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
नवगछिया। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत पड़ने वाले सोनपुर डिवीजन के एडीआरएम सुमन कुमार तांती ने अपने अधिकारियों के साथ गुरुवार को नवगछिया स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ सीनियर डीएसओ विक्रम राम मौजूद थे। नवगछिया स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत अभी तक होने वाले कार्य की विस्तृत जानकारी ली। जिसमें बताया कि यहां पर अलग-अलग तरह के कई कार्य होने हैं। जिसके तहत कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने मिट्टी भराई से लेकर मिट्टी खुदाई स्थल तक का निरीक्षण किया। जहां पर कार्य होना था, लेकिन कार्य नहीं हुआ, इसको लेकर के भी उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली।
एडीआरएम ने नवगछिया स्टेशन के सभी कक्ष, रिले रूम, पैनल रूम, वेटिंग हॉल, स्टेशन मास्टर के रिटेनिंग रूम सहित अन्य कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम की जांच की और यात्रियों की सुविधाओं में और सुधार के निर्देश दिये। मौके पर उन्होंने कमरों के साफ-सफाई के साथ-साथ उसकी सुंदरता को लेकर रंग-रोगन करने के निर्देश दिए। बताया कि यहां का जो भी कार्य लंबित है उसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।