राजेश कानोडिया (नव-बिहार समाचार), नवगछिया (भागलपुर)। बिहार में जारी नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रहे प्रथम चरण के नामांकन के अंतिम दिन आज होने वाले सर्वाधिक नामांकन को लेकर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की भारी भीड़ से लंबी लाइन तो लगेगी ही। कारण कि आज होने वाले लगभग 80 नामांकन के सभी प्रत्याशियों ने आशीर्वाद लेने हेतु अपने समर्थन में नामांकन यात्रा में शामिल होने के लिए काफी लोगों से अनुरोध किया है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छोटे वाहन शामिल होने का अनुमान है। इसकी वजह से अगर प्रशासन की मुस्तैदी में कमी रही तो आम लोगों को वाहनों से लगने वाले जाम की भारी जलालत झेलनी पड़ेगी। इस तरह का वाकया पिछले दिनों भी लोगों को झेलने को मजबूर होना पड़ा था। जिसका असर नवगछिया बाजार सहित दोनों रेलवे क्रॉसिंग और एनएच स्थित अनुमंडल कार्यालय के आसपास देखा गया था। जबकि पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू की जा चुकी है।