नवगछिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में शनिवार को सरकारी रेडियो लेने के लिये महादलितों ने हंगामा मचाया । जहां बिहार महादलित विकास मिशन के तहत मुख्यमंत्री महादलित रेडियो योजना के तहत रेडियो वितरित किया जा रहा था। जिसे नियंत्रित करने के लिये अतिरिक्त अधिकारी तथा पुलिस बल भी मंगाने पड़े। इसके बावजूद भी कई महिला इस हंगामे की भीड़ का शिकार बनीं।
वहीं मौके पर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि यहा कुल 1472 रेडियो का वितरण होना है। अब तक 750 रेडियो का वितरण किया जा चुका है। शेष का भी बाँकी का भी वितरण कर दिया जाएगा। रेडियो फिलिप्स कम्पनी का बहादुर माडल है। जो तीन बैंड वाला है। इसमें एफ़एम, मीडियम वेभ तथा शॉर्ट वेभ के स्टेशन से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम यहा के महादलित लोग सुन पाएंगे। जिससे उनके बेकार समय का सदुपयोग भी होगा। साथ ही वे देश और दुनिया के समाचारों से भी अवगत हो पायेंगे। वहीं सरकारी रेडियो पाकर महादलित युवकों के साथ साथ महिलाओं में भी भारी खुशी देखी गयी।