ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बढ़ी ठंड, एक कर्मचारी की हुई संदेहास्पद मौत


आखिरकार मौसम की मार ने नवगछिया में एक की जान ले ही ली । यहाँ 18 जनवरी की शाम हुई बारिस और इसके बाद बढ़ी ठंड की चपेट में स्थानीय नलकूप विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी। जो बिहपुर में पदचर के पद पर पदस्थापित थे।
जानकारी के अनुसार नलकूप विभाग के बिहपुर में पदस्थापित पदचर कर्मचारी विशुनदेव यादव (50 वर्ष) पिता निर्मल यादव को 19 जनवरी की सुबह संदेहास्पद स्थिति में मृत पाया गया। जो बिहपुर खादी भंडार में भाड़े में रह रहे थे। जिनका पैतृक घर दरभंगा जिला के विरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसेरपुर गाँव है।
जिनके मुंह से खून भी निकल रहा था। लेकिन शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले। वहीं अन्य विभागीय कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों व पुलिस के अनुसार उनकी मौत ठंड के कारण हुई है। जिसका पोस्टमार्टम बिहपुर पुलिस ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया।