ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया के कालेजों में बीएड की होगी पढ़ाई की खबर से छात्रों में छायी खुशी


नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत जीबी कालेज, मदन अहिल्या महिला कालेज और जेपी कालेज नारायणपुर में अब बीएड की पढ़ाई का रास्ता साफ हो रहा है। इससे संबन्धित खबर जो आज सभी अखबारों में छपी है, को लेकर छात्रों में काफी खुशी छा गयी है। तिलकामांझी भागलपुर विवि के इस निर्णय को छात्रों ने सही बताया है। जिसे लेकर अभाविप के विवि संगठन प्रभारी अजय कुमार सिंह, नवगछिया नगर मंत्री मिथिलेश सिंह, मदन अहिल्या महिला कालेज की राजद छात्र नेता आराधना रानी ने इसके लिए विवि प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।