ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार की 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार 'आप'


आम आदमी पार्टी की बिहार यूनिट ने खुद को तैयार करते हुए इस बात पर फैसला ले लिया है कि पार्टी बिहार में सभी 40 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।
यह फैसला गुरुवार को लिया गया जहां 4 क्षेत्रीय अधिकारियों ने लोकसभा चुनावों के इस कदम का निर्णय लिया। पार्टी ने अपनी सारी तैयारियां कर दी हैं और जल्द ही औरचारिक रूप से भी बिहार लोकसभा में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी जाएगी। 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पार्टी के एक लीडर ने बताया कि पार्टी का एक औपचारिक ढ़ांचा बनना बहुत जरूरी हो गया था। खासपर इस समय जबकि लोग ऐसी अफवाहों को हवा दे रहे थे कि आम आदमी पार्टी के कुछ लोगों ने दूसरी पार्टी से हाथ मिला लिया है। 
उन्होंने बताया कि आप बिहार में मुख्यत: 4 भागों में बंटी हुई है। मिथलांचल, मगध, भागलपुर-मुंगेर और उत्तरी बिहार। और पार्टी इन दिनों खुद को मजबूत करने के लिए मेहनत कर रही है। 
पार्टी ने पटना में अपना एक सक्रिय ऑफिस भी बना लिया है जहां हेल्प लाइन के लिए एक नंबर भी जारी किया जा चुका है ताकि लोग आकर पार्टी में जुड़ने या किसी और काम के लिए संपर्क कर सकें।
आम आदमी पार्टी का दावा है कि लोकसभा इलेक्शन से पहले यहां 7 लाख लोगों जोड़ने की तैयारियां हैं। इसके अलावा लोगों को पार्टी में शामिल करने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग की जाएगी। और गांवों में पार्टी के विज्ञापन के लिए एक वैन की व्यवस्था भी होगी। 
पार्टी के एक सदस्य का कहना है कि भले ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन यदि यह सामने आया कि किसी पर कोई आपराधिक मामला चल रहा है� तो उसकी सदस्या निरस्त कर दी जाएगी।