ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अब कुछ सेंकेंडों में बनेगा रेलवे का तत्काल टिकट



अचानक ट्रेन में सफर के लिए यदि आपको टिकट बनवाना हो और आपके पास रुपये न हों तो चिंता करने की जरूरत नहीं। आईआरसीटीसी के खाते में जमा एडवांस धन से ऐसे यात्रियों को किसी भी समय टिकट मिल सकता है। रेलवे ने ई-वॉयलेट को पिछले सप्ताह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच कर दिया है।
ई-वॉयलेट से तत्काल कोटे का टिकट बनवाते समय क्रेडिट कार्ड से किराए के हस्तांतरण में लगने वाला एक से डेढ़ मिनट का समय भी बच सकेगा। रेलवे ई-वॉयलेट प्रोजेक्ट को एक दिसंबर से पूरी तरह लागू करने की तैयारी कर रहा है।
आईआरसीटीसी अपने नियमित चार्ज से पांच रुपये प्रति टिकट अतिरिक्त लेगा। रेलवे देश में रोजाना करीब 10.60 लाख आरक्षित टिकट बेचता है। इनमें से लगभग 4.85 लाख टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बन रहे हैं। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट से ई-टिकट बनवाने के लिए यात्री अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं।
कुछ माह पहले ही मोबाइल पर एसएमएस के जरिए टिकट उपलब्ध कराने की सेवा आईआरसीटीसी ने शुरू की थी। अब आईआरसीटीसी ने विशेष रूप से रेल टिकट बनवाने के लिए अलग बैंकिंग व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई है। ई-वॉयलेट के लिए एक अलग यूजर आईडी बनानी होगी।
इस आईडी में पंजीकरण के लिए पहली बार में 250 रुपये देने होंगे। यूजर आईडी से आईआरसीटीसी यात्री का खाता खोल देगी। इस खाते में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से न्यूनतम पांच सौ और अधिकतम पांच हजार रुपये जमा किए जाएंगे।
टिकट बनवाने के एवज में आईआरसीटीसी अपने नियमित चार्ज से पांच रुपये प्रति टिकट अतिरिक्त लेगा। ई-वॉयलेट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच करने के लिए आईआरसीटीसी ने कुछ खास यूजर आईडी को यह सुविधा प्रदान की है।
इस यूजर आईडी से बन रहे टिकटों को देखते हुए आईआरसीटीसी ई-वॉयलेट को एक दिसंबर से पूरी तरह से लागू करने की तैयारी कर रहा है।
जल्द बनेगा तत्काल टिकट
रोजाना सुबह दस बजे खुलने वाले तत्काल टिकट बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड नंबर डालकर किराए के हस्तांतरण में एक से डेढ़ मिनट का समय लगने से बड़ी संख्या में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाते हैं।
ई-वॉयलेट में आईआरसीटीसी के अप्लीकेशन पर केवल यात्रियों को अपना खाता नंबर ही लोड करना होगा। इससे करीब एक से डेढ़ मिनट का समय बचने के कारण यात्रियों को बड़ी संख्या में कंफर्म टिकट मिल सकेंगे।