इस साल छठ पूजा के दौरान बिहार सरकार की बचाव की तमाम कोशिशों के बावजूद नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी। जिसमें से एक लड़की की मौत रंगरा थाना क्षेत्र के सहौड़ा गाँव में हुई। वहीं दूसरी लड़की की मौत नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी दुर्गा स्थान के समीप कलबलिया धार में हुई।
सहोड़ गांव निवासी राजेश यादव की पुत्री काजल शुक्रवार को कोशी तट पर गई थी। स्नान करने के दौरान वह डूब गई। शुक्रवार की शाम काजल जब काजल को परिजनों ने नहीं देखा तो नदी में उसकी खोज की गई। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने कोशी नदी में जाल डालकर शव को बाहर निकाला। अपनी नाना के यहां आई थी फेकनी छठ पूजा के उत्सव में शामिल होने के लिए फेकनी कुमारी अपने नाना दरोगी साह के घर तैतरी आई थी शनिवार की सुबह कलबलिया धार में स्नान करने के दौरान वह तेज धार में बह गई। परिजनों ने उसके शव को बाहर निकाला।